> आवास योजना में जॉब कार्ड के अनिवार्यता पर लगा ब्रेक - CENTRAL CYBER INDIA - CCI

NOTES

NOTE - THIS WEBSITE WILL BE OPEN FROM MODAY TO SATURDAY
NOTE -NOTE - THIS WEBSITE WILL BE OPEN FROM MODAY TO SATURDAY

आवास योजना में जॉब कार्ड के अनिवार्यता पर लगा ब्रेक

     अब बिना जॉब कार्ड के ही पीएम आवास योजना की सूची में जुड़ेंगे लाभुकों के



पीएम आवास योजना में जॉब कार्ड की अनिवार्यता पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है। अब बिना जाब कार्ड के ही पीएम आवास योजना की सूची में लाभुकों के नाम जुड़ेंगे। प्रशासन की ओर से निर्गत इस आदेश के बाद जॉब कार्ड बनवाने के लिए मनरेगा कार्यालय की दौड़ लगा रहे लाभुकों को बड़ी राहत मिली है। पीएम आवास योजना की सूची में नाम जुड़वाने से वंचित होने के डर से जॉब कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों में होड़ मची थी। इससे पहले बिना जाब कार्ड के पीएम आवास योजना में लाभुक के नाम नहीं जुटने का आदेश निर्गत था। इसे लेकर लाभुकों में भाग दोड़ की स्थिति बनी हुई थी। लाभुकों में जॉब कार्ड बनवाने के लिए होड़ मची थी। इसके लिए आवेदन के साथ मनरेगा कार्यालय में पहुंच रहे थे। जॉब कार्ड बनवाने के लिए मनरेगा कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ जुट रही थी, लेकिन प्रशासन की ओर से फिलहाल जॉब कार्ड की अनिवार्यता पर लाभुकों को राहत दी गई है। अब बिना जाब कार्ड के ही लाभुक के नाम पीएम आवास योजना की सूची में जुड़ेंगे। इस कार्य के लिए पंचायत में आवास सहायक द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सही व पात्र लाभुकों का जिओ टैगिंग भी की जा रही है।

Story cours below advertisemen

लगाई नैया पार कप्तान ने खुद किया खुलासा

बिहार बायोपयूल्स उत्पादन प्रोत्साहन -ifa, 2023

विज्ञापन

पूंजीगत 'अनुदान

एवं का 15 प्रतिशत, अतिम पाँच करोड़ रुपये

लामा में बिहार औद्योगिक नीति 2015 के अन्तर्गत मिलने वाले

| वायरल खबरें

मम्मी का ऐसा खौफ... टाइगर के सामने दुहाई देने लगा बच्चा, VIDEO

VIDEO: बारात आगे निकल गई, दूल्हा पीछे ट्रैफिक में फंस गया,

वापरल हुई वीडियो

पूरे श्रीलंका में बिजली हुई गुल, एक बंदर ने कर दिया कांड क्या है मामला

बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए जॉब कार्ड की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है। पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में जॉब कार्ड की आवश्यकता थी । इसे फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में सही लाभुकों के नाम जोड़ने के कुछ दिन बाद जॉब कार्ड शामिल करना अनिवार्य हो जाएगा। इसलिए लाभुकों को जॉब कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। वे आराम से मनरेगा कार्यालय में जाकर जॉब कार्ड बनवा लें। आवास लाभुकों को जॉब कार्ड के लिए एक पखवारे का समय दिया गया है। जॉब कार्ड बन जाने के बाद वे आवास सहायक से संपर्क कर उसे जमा कर देंगे।




कपल ने शादी के कार्ड में लिखवाया कुछ ऐसा, लोग बोले- रहने दो हमें नहीं आना

No comments

Powered by Blogger.