आज के इस पोस्ट के के माध्यम से ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाते है | यह बताएंगे तो जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए SERVICE PLUS + की WEBSITE की सहायता से आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते है |
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
वह देशवासी जो SC, ST, और OBC वर्ग में आते हैं, वे अब जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए कु आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से बना सकते हैं। • जाती प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन फॉर्म • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो • आवेदक के आधार कार्डशैक्षणिक प्रमाण पत्र (मार्कशीट, स्नातक डिग्री) • माता-पिता का जाती प्रमाणपत्र (यदि है तो) • शपथ पत्र • अपने वार्ड / पार्षद या ग्राम प्रधान द्वारा हस्तांतरित आवेदन पत्र • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
विवाहित महिला के लिए आवश्यक दस्तावेज
• महिला का आधार कार्ड • पासपोर्ट साइज़ फोटो • महिला का निवास प्रमाण पत्र (यदि है तो) मायके के जमीन की रसीद / खतियान • महिला का मैरिज सर्टिफिकेट (यदि है तो) • महिला के अभिवावकों का आवश्यक प्रमाण पत्र (जैसे पति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड) • मायके के वार्ड/ पार्षद या ग्राम प्रधान द्वारा हस्तांतरित आवेदन पत्र
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद आप होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन दें, अनुभाग में सामान्य प्रशासन विभाग में जाति प्रमाण-पत्र पर क्लिक करें
बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनने में 12 दिन में बन के आ जाते कभी कभी नेटवर्क ISSUE की वजह से 1 महीने का भी समय लग जाता है |
Post a Comment